Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद के गांव डूंगरा के आर्यन चौधरी ने विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों में जीते चार पदक

भारत गोयल
जहांगीराबाद: डूंगरा जाट गांव के आर्यन चौधरी ने अमेरिका के बर्मिंघम में 27 जून से 7 जुलाई 2025 तक आयोजित विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों में शानदार प्रदर्शन कर चार पदक जीते। गाज़ियाबाद की चमन सिंह एथलेटिक्स अकादमी में प्रशिक्षित आर्यन ने लॉन्ग जंप में स्वर्ण, हाई जंप और ट्रिपल जंप में रजत, तथा 110 मीटर हर्डल में कांस्य पदक हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

आर्यन चौधरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के डूंगरा गांव के रहने वाले हैं। वे वर्तमान में गाज़ियाबाद स्थित चमन सिंह एथलेटिक्स अकादमी में अपने कोच चमन सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

ये खबर भी पढ़े: RO- ARO Exam: बुलंदशहर में 23 केंद्रों पर 6563 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा.. पांच जोनों में बांटा जिला, हर जोन में एडीएम- एसडीएम लेवल के अफसर रहे तैनात

ये खबर भी पढ़े: खालौर में किसान के 4 बिटौरे और भूसे की बोंगी जलकर राख, 50 हजार का नुकसान

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़