Khabar Bulandshahr

खालौर में किसान के 4 बिटौरे और भूसे की बोंगी जलकर राख, 50 हजार का नुकसान

भारत गोयल
जहांगीराबाद: क्षेत्र के गांव खालौर में शनिवार सुबह किसान निरंजन कश्यप के चार बिटौरे और एक भूसे की बोंगी अचानक लग गई। आग की चपेट में आकर बोंगी- बिटौरे पूरी तरह जलकर खाक हो गए। किसान को करीब 40 से 50 हजार रुपये का भारी नुकसान हुआ है।

बिटौरे में लगी आग बुझाते ग्रामीण

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 11 बजे निरंजन कश्यप के खेत में रखे बिटौरों और भूसे की बोंगी में अचानक आग भड़क उठी। धूं-धूं करते धुएं और लपटों ने पूरे इलाके का ध्यान खींच लिया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्रामीणों ने खुद भी आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 2 बजे तक आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। पीड़ित किसान निरंजन कश्यप ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर: पुलिस की कड़ी निगरानी में शुरू हुई आरओ-एआरओ परीक्षा, 10 हजार अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में पुलिस का एक्शन: 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़, गुलावठी डकैती के दो और बदमाश धराए

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़