Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: पुलिस की कड़ी निगरानी में शुरू हुई आरओ-एआरओ परीक्षा, 10 हजार अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा

बुलंदशहर: रविवार को आरओ (रिव्यू ऑफिसर) और एआरओ (असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर) की परीक्षा सुबह निर्धारित समय पर कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हो गई। जिले के 23 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में करीब 10 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। नकलविहीन और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हैं।

केंद्रों के बाहर मुस्तैद पुलिसकर्मी, वीडियो

सुबह से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे। डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने स्वयं एनआर पब्लिक स्कूल, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल और एसएमजेईसी इंटर कॉलेज सहित प्रमुख परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। अधिकारियों ने परीक्षा कक्षों, स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्रों और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का बारीकी से निरीक्षण किया।

ये खबर भी पढ़े: नकलविहीन परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसएसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में पुलिस का एक्शन: 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़, गुलावठी डकैती के दो और बदमाश धराए

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़