खुर्जा: एनईआरसी डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की कमी, आंतरिक परीक्षाओं का नियमित आयोजन, कक्षाओं का पूर्ण संचालन, नशीले पदार्थों पर रोक और विद्यार्थी हेल्प डेस्क की स्थापना की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।
एनईआरसी कॉलेज में नारेबाजी करते छात्र, वीडियो
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में नशीले पदार्थों का सेवन एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिस पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है।
मांगों की जानकारी देते छात्र, वीडियो
साथ ही, उन्होंने कक्षाओं के नियमित संचालन और आंतरिक परीक्षाओं के आयोजन में पारदर्शिता की मांग की। विद्यार्थी हेल्प डेस्क की स्थापना की मांग भी उठाई गई।इससे छात्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते छात्र, वीडियो
ये खबर भी पढ़े: नकलविहीन परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसएसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण
ये खबर भी पढ़े: सड़कों के गड्ढों पर विधायक का वादा, अफ़सरों ने नहीं भरे तो मैं खुद जेसीबी से भरूंगा’