बुलंदशहर: गुलावठी क्षेत्र में 5 जुलाई की रात डकैती को अंजाम देने वाले शातिर दो डकैतों को गुलावठी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम की सनोटा इसेपुर पुलिया पर डकैतों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान कुख्यात डकैत वकील को पुलिस की गोली लगी, जबकि उसका साथी आमिर मौके से धर दबोचा गया।
सिकन्द्राबाद सीओ भास्कर मिश्र की पूरी बाइट सुनिए
गुलावठी डकैती की मूलखबर यहां पढ़े:गुलावठी में पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर 1.15 लाख की डकैती, गार्ड्स को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद किया, 4 घंटे तक करते रहे लूटपाट
5 जुलाई की रात को वकील और आमिर ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर गुलावठी की एक अविकसित कॉलोनी में डकैती डाली। डकैतों ने कॉलोनी के गार्डों को बंधक बनाकर ऑफिस से नकदी और विद्युत ट्रांसफार्मर से कीमती सामान लूट लिया। लूटपाट के बाद सभी फरार हो गए थे।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और गुलावठी पुलिस ने सनोटा इसेपुर पुलिया पर घेराबंदी की। डकैतों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वकील घायल हो गया और उसके अन्य साथी आमिर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफार्मर का तार, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक बाइक और ट्रांसफार्मर खोलने के औजार बरामद किए। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों डकैत संगठित गिरोह का हिस्सा हैं और क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस अब फरार अन्य पांच डकैतों की तलाश में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़े: शाजिया ने इस्लाम छोड़ सनातन धर्म अपनाया, अरुण संग रचाई शादी
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर जिला अस्पताल में डॉक्टर- वार्ड ब्वॉय के बीच झड़प, घंटों की बातचीत के बीच सीएमएस ने सुलझाया मामला.. आरोप शराबबाजी पर भी