गुलावठी (बुलंदशहर)। थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में मध्य रात्रि आसमान में ड्रोन मंडराने की घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने ड्रोन का इस्तेमाल कर गांव में दहशत फैलाई है। इसके पीछे गांव की रेकी करना सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच में जुट गई है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट करने का दावा कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, बीती रात गांव खुशहालपुर के कुछ ग्रामीणों ने आसमान में ड्रोन जैसी वस्तु उड़ते देखी। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन के साथ-साथ कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को भी गांव में देखा गया था। लोग अलर्ट हो गए। जंगलों की खाक छान ली गई। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने ड्रोन से रेकी करने जैसे आरोप भी लगाए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली गुलावठी की प्रभारी सुनीता मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जंगलों सहित आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति या ड्रोन बरामद नहीं हुआ।
ये खबर भी पढ़े: चार शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के आभूषण बेचकर कमाए 1.40 लाख रुपये बरामद
ये खबर भी पढ़े:पहासू में शिवरात्रि की धूम: भक्तिमय माहौल में निकली महाकाल की भव्य पालकी यात्रा