बुलंदशहर: डिबाई पुलिस और स्वाट टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शातिर अपराधी और हत्या के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश कुलदीप को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, हत्या में प्रयुक्त हथियार (बलकटी) और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
इनामी बदमाश गिरफ्तार, वीडियो
मुखैना नहर के पास हुई मुठभेड़
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना डिबाई पुलिस और स्वाट टीम देहात 22-23 जुलाई की रात को मुखैना नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। भागते समय उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। अपने को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
डिबाई सीओ का बयान सुनिए
गिरफ्तार बदमाश की पहचान
गिरफ्तार बदमाश की पहचान कुलदीप पुत्र राजेंद्र, निवासी ग्राम चिरौरी रानी कतियावली, थाना डिबाई, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। यह शातिर अपराधी 19 जून 2025 को थाना डिबाई क्षेत्र में एक बालक की हत्या के मामले में वांछित था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर ने इसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा, कुलदीप के खिलाफ थाना कैला खेड़ा, जनपद संभल में भी एक अन्य मुकदमा दर्ज है।
पुलिस और स्वाट टीम की सराहना
इस कार्रवाई में थाना डिबाई के प्रभारी निरीक्षक रविरतन सिंह, उपनिरीक्षक पवन प्रताप, कृष्ण पाल सिंह, राहुल राजपूत, कांस्टेबल राजू, जितेंद्र चौधरी, मोहित, स्वाट टीम देहात के प्रभारी पम्मी चौधरी, हेड कांस्टेबल नेत्रपाल, नितिन शर्मा, कुलदीप सिंह, रूपेंद्र कुमार, अरुण कुमार, कांस्टेबल मनीष, आकाश, अजय और विपिन शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस और स्वाट टीम की सराहना की है।
ये खबर भी पढ़े:श्री अमरनाथ यात्रा: सांप्रदायिक सौहार्द की बनी अनूठी मिसाल…. बुलंदशहर के चार मुस्लिम बने सेवादार
ये खबर भी पढ़े: माधोगढ़ में दिल्ली पुलिस पर हमले का मामला: मुख्य आरोपी सुबोध की पत्नी, पिता सहित चार गिरफ्तार, सुबोध अभी फरार