Khabar Bulandshahr

शिवरात्रि से पहले खुशहालपुर गांव में आसमान में दिखी लाइट, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

बुलंदशहर/गुलावठी: गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के खुशहालपुर गांव में शिवरात्रि की रात से ठीक तीन घंटे पहले आसमान में उड़ती हुई लाइट दिखने से ग्रामीणों दहशत में आ गए। कुछ लोगों ने ड्रोन तो कुछ ने अज्ञात इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बताया। इस घटना ने गांव में हड़कंप मचा दिया।

ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी
ग्रामीणों के अनुसार, रात के समय अचानक आसमान में चमकती लाइट देखकर लोग हैरान रह गए। लाइट की ऊंचाई और चमक ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। लोग घरों से बाहर निकल आए और टॉर्च, लाठी लेकर पहरा देने लगे। कुछ ग्रामीणों ने जंगल में भी तलाशी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ का मानना था कि यह कोई सरकारी सर्वे हो सकता है, तो कुछ ने जासूसी की आशंका जताई।

ये खबर भी पढ़कर देखें: श्री अमरनाथ यात्रा: सांप्रदायिक सौहार्द की बनी अनूठी मिसाल…. बुलंदशहर के चार मुस्लिम बने सेवादार

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आसमान में चमकती लाइट साफ दिखाई दे रही है, जिसने लोगों की जिज्ञासा और डर दोनों को बढ़ा दिया है।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही गुलावठी पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़े: माधोगढ़ में दिल्ली पुलिस पर हमले का मामला: मुख्य आरोपी सुबोध की पत्नी, पिता सहित चार गिरफ्तार, सुबोध अभी फरार

ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर-जहांगीराबाद में कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों का तांता, चेयरपर्सन और अधिकारियों ने की पुष्प वर्षा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़