बुलंदशहर/शिकारपुर/स्याना: खरीफ बुआई के दौरान खाद, बिजली और पानी की किल्लत से परेशान किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, जिसमें खाद, बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था व यूरिया की कालाबाजारी रोकने की मांग की गई। शिकारपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई।
जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि भाजपा का मुफ्त बिजली और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा खोखला साबित हुआ है। रवि लोधी, सुभाष गांधी और अन्य नेताओं ने सरकार पर कालाबाजारी को बढ़ावा देने और किसानों को ठगने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में डॉ. एसडी शर्मा, आशु कुरैशी, नईम मंसूरी, साजिद गाजी सहित कई कांग्रेसी नेता शामिल रहे।
स्याना में भी किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
स्याना में ज्ञापन सौंपते कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ. मोहम्मद इरफान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। यूरिया खाद की कालाबाजारी और खरीफ फसलों के लिए पानी की कमी के मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की गई। कार्यकर्ताओं ने अंधाधुंध बिजली कटौती से सिंचाई संकट का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रविंद्र प्रताप सिंह को सौंपा गया। प्रदर्शन में आदिल चौधरी, नजमी चौधरी, फहीम मेवाती, हिफाकत खान, परवेज हाशमी, साजिद चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़े: एक्सक्लूसिव: पिपैरा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, चाकू से गले पर कई वारकर की संजय की हत्या, शव छिपाने के लिए बिजली कटवाने की चली चाल…पुलिस का दावा- जल्द सलाखों के पीछे होंगे आरोपी
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में हिंदू- मुस्लिम सौहार्द की पेश की मिशाल, कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए दिए हेलमेट