Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में व्यापारी संगठनों में तनातनी, फेसबुक पर छिड़ी जंग.. मुकदमेबाजी तक पहुंची

बुलंदशहर: व्यापारी संगठनों के बीच रार अधिक बढ़ गई है। दो प्रमुख व्यापारी संगठनों के बीच फेसबुक पर एक-दूसरे के खिलाफ लगातार टिप्पणी की जा रही हैं। पूरा घटनाक्रम जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि पूरे मामले में एक व्यापारी नेता के खिलाफ मानहानि को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। वहीं, दूसरा व्यापारी वर्ग भी लामबंद हो रहा है।

विवाद की शुरुआत
व्यापारी संगठन के प्रमुख ने फेसबुक पर अपने प्रतिद्वंद्वी संगठन को लेकर टिप्पणी करते रहते हैं। कभी चंदा- धंधा तो अब अतीक के नाम से लिखकर फेसबुक पर पोस्ट वायरल की जा रही थी। पोस्टों में टिप्पणियों के साथ-साथ एक-दूसरे की विश्वसनीयता और नेतृत्व पर सवाल उठाए गए। जवाब में, दूसरे संगठन के अध्यक्ष ने इन पोस्टों को मानहानिकारक बताते हुए स्थानीय पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने का दावा किया है।

ये खबर भी पढ़कर देखें: बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: लिपिक अमित सागर 40 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सोशल मीडिया बना रणक्षेत्र
फेसबुक इस विवाद का मुख्य मंच बन गया है, जहां दोनों संगठन अपने-अपने समर्थकों को एकजुट करने में जुटे हैं। दोनों पक्षों के समर्थक सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिससे यह मामला और तूल पकड़ रहा है। व्यापारी समुदाय में बंटवारा साफ नजर आ रहा है, क्योंकि दोनों संगठन अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए समर्थन जुटाने में लगे हैं।

खबर में नाम लिखने से इनकार
पूरे मामले में दोनों पक्षों से बात करने की कोशिश की, जिसमें एक पक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारी ने अपना पक्ष तो बताया, लेकिन नाम लिखने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष के पास कोई व्यापार ही नहीं है। फिर वो व्यापारी नेता किस बात के हैं। वहीं, दूसरे पक्ष के व्यापारी नेता से कई बार बात करने की कोशिश की। उन्होंने फोन नहीं उठाया।

ये खबर भी पढ़े: ऑनलाइन तीन तलाक का वीडियो वायरल… मैं मोहम्मद आतिफ.. अनम मेरी बीबी से मैं खुश नहीं, मुझे परेशान करती है, उसे तलाक देकर बाहर जा रहा हूं.. तीन तलाक का वीडियो वायरल

ये खबर भी पढ़े: बाघऊ के परिषदीय विद्यालय में लापरवाह शिक्षक, हेडमास्टर से शिकायत की तो उन्होंने भी तरेरी आंखें, बच्चों ने बीएसए कार्यालय में किया प्रदर्शन

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़