Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: लिपिक अमित सागर 40 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बुलंदशहर: कलेक्ट्रेट में तैनात लिपिक (बाबू) अमित सागर को नोएडा की ईकोटेक थाना पुलिस ने 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह सनसनीखेज कार्रवाई एक लोकतंत्र सेनानी की शिकायत पर की गई, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, अमित सागर ने एक लोकतंत्र सेनानी से किसी कार्य के बदले 40,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत प्रशासन को दी, जिसके आधार पर नोएडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैप ऑपरेशन चलाया। गिरफ्तारी के दौरान रिश्वत की राशि का लेन-देन हो रहा था, जिसे पुलिस ने दस्तावेजी और वीडियो साक्ष्यों के साथ दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़कर देखें: स्याना में कांवड़ मार्गों पर शिवभक्तों का उत्साह, डीएम-एसएसपी ने की पुष्पवर्षा

पुलिस की कार्रवाई और जांच
ईकोटेक थाना प्रभारी ने बताया, “हमें शिकायत मिली थी कि बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में तैनात बाबू अमित सागर ने लोकतंत्र सेनानी से घूस मांगी है। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद हमने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा।” पुलिस ने अमित सागर को हिरासत में ले लिया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आगे की जांच जारी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस रिश्वतखोरी के खेल में कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़े: ऑनलाइन तीन तलाक का वीडियो वायरल… मैं मोहम्मद आतिफ.. अनम मेरी बीबी से मैं खुश नहीं, मुझे परेशान करती है, उसे तलाक देकर बाहर जा रहा हूं.. तीन तलाक का वीडियो वायरल

ये खबर भी पढ़े: बाघऊ के परिषदीय विद्यालय में लापरवाह शिक्षक, हेडमास्टर से शिकायत की तो उन्होंने भी तरेरी आंखें, बच्चों ने बीएसए कार्यालय में किया प्रदर्शन

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़