बुलंदशहर: नगर कोतवाली क्षेत्र का तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को ऑनलाइन ट्रिपल तलाक देने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक, जिसने अपना नाम मोहम्मद आतिफ पुत्र मुमताज बताया है। युवक सुशीला विहार निवासी बताया जा रहा है। हालांकि मामले में पुलिस ने भी तस्दीक शुरू कर दी है।
तीन तलाक देने वाले युवक का वीडियो
उसने वीडियो में दावा किया कि उसकी शादी 23 फरवरी 2025 को अनम से हुई थी। लेकिन वह अब अपनी पत्नी से खुश नहीं है और उसपर परेशान करने का आरोप लगाया।
वीडियो में मोहम्मद आतिफ ने तीन बार “तलाक-तलाक-तलाक” बोलकर अपनी पत्नी को तलाक देने की बात कही और यह भी बताया कि वह अब बाहर जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तीन तलाक को लेकर सजा का प्रावधान
भारत में ट्रिपल तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त 2017 को असंवैधानिक घोषित कर दिया था, और 2019 में इसे आपराधिक कृत्य माना गया, जिसमें तीन साल तक की सजा का प्रावधान है।
ये खबर भी पढ़े: महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा लाइन हाजिर, सिपाहियों के साथ विवाद के बाद आई थीं चर्चा में