बुलंदशहर: ब्लॉक अरनिया के गांव बाघऊ स्थित परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही और मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर सोमवार को अभिभावकों और बच्चों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षकों के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपकर तत्काल कार्रवाई और शिक्षण व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की।
ये खबर भी पढ़कर देखें: महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा लाइन हाजिर, सिपाहियों के साथ विवाद के बाद आई थीं चर्चा में
अभिभावक और छात्रों ने बीएसए कार्यालय में मीडियाकर्मियों से आरोप लगाया कि स्कूल में शिक्षक न तो समय पर पढ़ाने आते हैं और न ही बच्चों को मिड डे मील (एमडीएम) नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। एक अभिभावक ने बताया कि जब उन्होंने हेडमास्टर से स्कूल में पढ़ाई और अन्य सुविधाओं की कमी के बारे में सवाल किया, तो हेडमास्टर ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा, “जो करना है, कर लो, स्कूल में व्यवस्था ऐसे ही चलेगी।” अभिभावकों ने यह भी बताया कि कई शिक्षक देर से स्कूल पहुंचते हैं और जल्दी चले जाते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके अलावा, मिड डे मील की अनियमितता के कारण बच्चे भूखे रहने को मजबूर हैं।
ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में डीएपी और यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान, भाकियू (महाकाल) ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में सोहम योग सेंटर का उद्घाटन, स्वस्थ जीवन के लिए योग को बढ़ावा