Khabar Bulandshahr

शिकारपुर में डीएपी और यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान, भाकियू (महाकाल) ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शिकारपुर: धान की रोपाई के मौसम में किसानों को डीएपी और यूरिया खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (महाकाल) के कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद की किल्लत और इससे उत्पन्न किसानों की परेशानियों पर चर्चा हुई। किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपकर तत्काल समाधान की मांग की।

ये खबर पढ़कर देखें:शिकारपुर में करंट की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

ज्ञापन सौंपने के दौरान भाकियू (महाकाल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उपेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रताप सिंह, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष शिव ठाकुर, रोहताश सिंह, मूलचंद त्यागी, मनोज कुमार, करन सिंह सहित कई किसान नेता मौजूद रहे। किसान नेताओं ने बताया कि खरीफ सीजन के दौरान डीएपी और यूरिया की कमी के कारण किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर यूरिया की दो बोरियों के साथ जबरन नैनो यूरिया थमाया जा रहा है। इसके अलावा, जिंक सल्फर और अन्य दवाइयों की उपलब्धता भी सीमित है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने मांग की कि सहकारी समितियों और अन्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराया जाए, ताकि धान की रोपाई समय पर हो सके और फसल उत्पादन प्रभावित न हो।

एसडीएम अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि भाकियू (महाकाल) के कार्यकर्ताओं ने डीएपी और यूरिया की किल्लत को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़े: टेम्पो में छेडछाड़ कर रहा था युवक, युवती ने मारने के लिए चप्पल उठाई तो लगा हाथ जोड़ने… वीडियो वायरल

ये खबर भी पढ़े:अहमदगढ़ पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिल और 2687 नशीली गोलियां बरामद

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़