Khabar Bulandshahr

टेम्पो में छेडछाड़ कर रहा था युवक, युवती ने मारने के लिए चप्पल उठाई तो लगा हाथ जोड़ने… वीडियो वायरल

शिकारपुर: अलीगढ़-अनूपशहर नेशनल हाईवे पर छतारी दोराहे के पास रविवार देर शाम एक साहसी युवती ने छेड़छाड़ करने वाले युवक को सबक सिखाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, युवती अलीगढ़ से टेम्पो में सवार होकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान टेम्पो में सवार एक मनचले युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने बिना देर किए छतारी दोराहे पर टेम्पो रुकवाया और आरोपी युवक को सबक सिखाने का फैसला किया।

युवती ने गुस्से में युवक की ओर थप्पड़ मारने का इशारा किया और अपनी चप्पल उतारकर उसे मारने की कोशिश की। इस दौरान मनचला युवक आंखें तरेरने के साथ-साथ हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा। विवाद बढ़ता देख आसपास के कुछ लोग बीच-बचाव के लिए आ गए। इसके बाद युवक टेम्पो में बैठकर वहां से चला गया, जबकि युवती भी कुछ देर बाद वहां से चली गई। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

ये खबर भी पढ़े:अहमदगढ़ पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिल और 2687 नशीली गोलियां बरामद

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में भक्ति का अनुपम दृश्य: डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए 2 क्विंटल फूल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़