Khabar Bulandshahr

अहमदगढ़ पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिल और 2687 नशीली गोलियां बरामद

शिकारपुर: थाना अहमदगढ़ पुलिस ने सौरखा गेट से खेलिया की ओर बम्बे की पुलिया पर चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान इंतजार पुत्र मुस्ताक, दानिश पुत्र मुफीज, और सद्दाम पुत्र फरमान, सभी ग्राम बरारी, थाना अहमदगढ़, बुलंदशहर के रूप में हुई। पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (DL-1SAC-1318) और 2687 अल्प्राजोलम नशीली गोलियां बरामद कीं।

ये खबर भी पढ़कर देखें: एक्सक्लूसिव: जहांगीराबाद पिपैरा हत्याकांड फॉलोअप: मृतक की छाती में छेद मिला, जीभ और आंख बाहर निकली.. हथियार से वार या गला दबाकर हत्या करने के एंगल की जांच में भी जुटी पुलिस.. शव को गलाने के लिए गड्ढे में डाला था नमक

बरामद मोटरसाइकिल नोएडा के सेक्टर 62 से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में थाना सेक्टर 58, नोएडा में मुकदमा दर्ज है। अभियुक्तों के खिलाफ थाना अहमदगढ़ में मुकदमा नंबर 219/25, धारा 317(2) बीएनएस और 21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा, उपनिरीक्षक पप्पू सिंह, रंजीत सिंह, जीत सिंह, और हेड कांस्टेबल विपिन कुमार व रोहित कुमार शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में भक्ति का अनुपम दृश्य: डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए 2 क्विंटल फूल

ये खबर भी पढ़े:स्याना में कावड़ियों का स्वागत: पुलिस चौकी पर भजनों की गूंज, कांवड़ियों का सम्मान

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़