Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में भक्ति का अनुपम दृश्य: डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए 2 क्विंटल फूल

बुलंदशहर: सावन के पवित्र महीने में बुलंदशहर में भगवान शिव के भक्तों का स्वागत एक अनोखे और भक्तिमय अंदाज में हुआ। सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बुलंदशहर पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर द्वारा कांवड़ मार्गों, शिवालयों, और गंगा घाटों पर करीब 45 मिनट तक 2 क्विंटल फूलों की वर्षा की। इस भव्य पुष्पवर्षा ने बुलंदशहर, आहार, और अनूपशहर के गंगा घाटों को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।

डीएम श्रुति का बयान सुनिए

कावड़ यात्रियों पर फूल बरसाने की पहली खबर यहां पढ़ें:बुलंदशहर में शिवभक्ति का उत्सव बनेगा और भी खास, जब आसमान से होगी फूलों की बारिश….. उड़नखटोले में डीएम-एसएसपी यहां-यहां बरसायेंगे फूल, सुबह साढ़े नौ बजे मेरठ लेंड होगा हेलीकॉप्टर.. 10 बजे से बुलंदशहर में पुष्पवर्षा

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का बयान सुनिए

हेलीकॉप्टर ने जैसे ही कांवड़ मार्गों की ओर उड़ान भरी, “हर-हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयकारों के बीच फूलों की वर्षा शुरू हुई।

पुष्पवर्षा के लिए जाने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होते डीएम-एसएसपी

कांवड़ियों के चेहरों पर खुशी और श्रद्धा की चमक साफ झलक रही थी। इस अनोखे स्वागत ने न केवल कांवड़ियों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना दिया। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इस पहल को प्रशासन की ओर से भगवान शिव के भक्तों के प्रति सम्मान और समर्पण का प्रतीक बताया।

उड़ान भरता हुआ हेलीकॉप्टर

डीएम श्रुति ने कहा, “कांवड़ यात्रा सावन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और हमारा उद्देश्य श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और यादगार बनाना है।” वहीं, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिसमें ड्रोन निगरानी और यातायात प्रबंधन शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़े: सिकंदराबाद में नन्हे शिवभक्तों की बाल कांवड़ यात्रा, भक्ति और जयकारों से गूंजा नगर

ये खबर भी पढ़े: स्याना में कावड़ियों का स्वागत: पुलिस चौकी पर भजनों की गूंज, कांवड़ियों का सम्मान

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़