बुलंदशहर: सावन के पवित्र महीने में कांवड़ियों के प्रति पुलिस का अनोखा और हृदयस्पर्शी स्वागत देखने को मिला। बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र की सराय चौकी पर पुलिस ने लाउडस्पीकर लगाकर भक्ति भजनों की मधुर धुनों के साथ कांवड़ियों का स्वागत किया। यह नजारा न केवल श्रद्धालुओं के लिए सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि पुलिस और जनता के बीच एक अनूठे सौहार्द का दृश्य भी प्रस्तुत किया।
स्याना में चौकी के बाहर बजते भजन, सत्कार में खड़े पुलिसकर्मी
सोमवार सुबह से ही सराय चौकी पर भजनों की गूंज सुनाई दी। कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों का पुलिस कर्मियों ने भजनों के माध्यम से आदर-सत्कार किया। लाउडस्पीकर पर बज रहे भक्ति भजनों ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया, जिससे कांवड़ियों के चेहरों पर खुशी और श्रद्धा की चमक साफ झलक रही थी।
स्याना कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ये खबर भी पढ़े: स्याना में शिवभक्ति का उत्साह: बम-बम भोले के जयकारों के बीच कांवड़ियों की सेवा में जुटा प्रशासन