चिराग त्यागी
स्याना: कांवड़ यात्रा का जोश अपने चरम पर है। रविवार को नगर और आसपास के कांवड़ मार्गों पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। “बम-बम भोले” और “हर हर महादेव” के जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। इस दौरान पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिला शिवभक्त भी कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ती दिखीं।
कांवड़ मार्गों पर जगह-जगह लगाए गए सेवा शिविरों ने कांवड़ियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन शिविरों में फास्ट फूड, फल, जूस और अन्य खाद्य सामग्री की उचित व्यवस्था की गई, ताकि शिवभक्तों को यात्रा में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। स्थानीय लोग और स्वयंसेवी संगठन कांवड़ियों की सेवा में जी-जान से जुटे रहे।
क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने भी कांवड़ मार्गों पर पहुंचकर सेवा शिविरों का दौरा किया और कांवड़ियों को फल वितरित कर उनकी सेवा में योगदान दिया। इस दौरान उनके साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन ने भी कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि मार्गों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निरंतर निगरानी की जा रही है।
ये खबर भी पढ़े: NH-34 पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मुस्लिम समाज ने कांवड़ियों पर बरसाए गुलाब के फूल
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में रोटरी क्लब सिटी ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी आयोजित