भारत गोयल
जहांगीराबाद: पिपैरा गांव में खण्डर मकान में जिस युवक का शव बरामद हुआ है। वह युवक पिछली 17 जुलाई से लापता हो गया था। पुलिस अफसरों का कहना है कि परिजनों को खोजबीन के दौरान संजय उर्फ बिल्लू का फ़ोन गांव में ही एक खेत से बरामद हुआ। अब अमित वाल्मीकि के बंद खण्डरनुमा मकान से उसका शव बरामद हुआ है। गांव वालों का कहना है कि मकान मालिक अमित दो दिन से गांव में ही था। लेकिन वह अचानक गांव से गायब हो गया। उसके गायब से किसी को शक तो नहीं हुआ, लेकिन हैरानी जरूर हुई। अब उसके मकान में शव मिला है तो लोग आशंका जता रहे हैं कि संजय के मर्डर में अमित का हाथ हो सकता है। हालांकि हत्या किसने की है? इसका खुलासा पुलिस की तफ्तीश के बाद होगा।
पिपैरा हत्याकांड की मूल खबर यहां पढ़े:जहांगीराबाद के पिपैरा में जमीन में गढ़ा मिला युवक का शव, जुआ खेलने का था आदी.. गांववासियों का कहना- जुआ खेलने के दौरान हुई वारदात, एसपी देहात जांच के लिए मौके पर पहुंचे
अमित की गिरफ्तारी को टीम गठित
पुलिस अफसर प्राइम सस्पेक्ट अमित को ही मानकर चल रहे हैं। मामले में और लोगों से पूछताछ कर हर तरह की जानकारी जुटाई जा रही है। पता किया जा रहा है कि संजय के शव को किसने मकान के अंदर मिट्टी में दबवाया? पुलिस किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। गांववासियों के आधार पर यह तो जांच कर रही है कि अमित गांव में था या नहीं? साथ ही संजय की हत्या में अमित मुख्य किरदार है या नहीं? इसके अलावा कुछ अन्य लोगों की भी इस हत्याकांड में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
इसी गड्ढे में मिला युवक का शव, वीडियो
मौके से फावड़े भी बरामद
गांववासियों का कहना है कि पुलिस को आसपास से मिट्टी खोदने वाले कुछ फावड़े भी मिले हैं। पुलिस प्रारम्भिक जांच में यही मानकर चल रही है कि इन फावड़ों का प्रयोग मिट्टी खोदने के लिए ही हुआ है।
मृतक के पिता का बयान सुनिए
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को फोरेंसिक टीम की देखरेख में गड्ढे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को कत्ल के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
एसपी देहात का बयान सुनिए
अमित की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मकान मालिक अमित ही संदिग्ध बना हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
मौके पर जांच के लिए पुलिस टीम
मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद
पुलिस अफ़सरों ने दावा किया है कि हत्या के संबंध में मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। उन्हीं के इर्द गिर्द ही तफ्तीश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ये खबर भी पढ़े: अनूपशहर में अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सील किया गया केंद्र