बुलंदशहर: अनूपशहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के सामने संचालित एक अवैध नर्सिंग होम को प्रशासन ने सील कर दिया है। यह कड़ी कार्रवाई जिलाधिकारी श्रुति शर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील दोहरे के निर्देश पर की गई।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमेश मित्तल ने पुलिस बल की मौजूदगी में नर्सिंग होम को सील किया। इस दौरान कस्बा चौकी प्रभारी सोनू शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई की शुरुआत गांव तोरई के निवासी अवधेश कुमार की शिकायत पर हुई, जिसमें खुलासा हुआ कि नर्सिंग होम की संचालिका और कर्मचारी बिना मेडिकल डिग्री के प्रसव और गर्भपात जैसी गंभीर चिकित्सा प्रक्रियाएं कर रहे थे।
सीएचसी प्रभारी डॉ. पीके मिश्रा ने बताया कि सीएमओ बुलंदशहर के नेतृत्व में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
ये खबर भी पढ़े: स्याना में खाद मोहन नगर में युवाओं और बच्चों के लिए बनेगा आधुनिक इनडोर स्टेडियम