बुलंदशहर: कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों का स्वागत इस बार आसमान से होगा। सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करेंगे। अफसरों का कहना है कि शासन द्वारा प्रायोजित इस खास आयोजन में जिला प्रशासन का एक भी पैसा खर्च नहीं होगा।

बुलंदशहर डीएम श्रुति
प्रोटोकॉल प्रभारी और सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया हेलीकॉप्टर सुबह 9:30 बजे मेरठ में उतरेगा और 10 बजे तक बुलंदशहर पहुंचेगा। इसके बाद, लगभग एक से दो घंटे तक मध्य नगर क्षेत्र के राज राजेश्वर मंदिर, अनूपशहर के बबस्टर गंज, और आहार के अंबकेश्वर महादेव मंदिर के ऊपर से उड़ान भरते हुए डीएम और एसएसपी शिवभक्तों पर फूल बरसाएंगे।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह
प्रशासन ने इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है, और हेलीकॉप्टर की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यह पुष्पवर्षा न केवल शिवभक्तों के प्रति सम्मान का प्रतीक होगी, बल्कि कांवड़ यात्रा की गरिमा को और बढ़ाएगी।
ये खबर भी पढ़े: स्याना में खाद मोहन नगर में युवाओं और बच्चों के लिए बनेगा आधुनिक इनडोर स्टेडियम
ये खबर भी पढ़े: फर्जी डिग्री के सहारे चल रहा था स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर, स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन की छापेमारी में मशीनें सीज, मुकदमा दर्ज