Khabar Bulandshahr

शिक्षिका ने पहले सिर की तेल मालिश की, आराम से फोन देखा.. महिला अभिभावक आई तो उसका हाथ मरोड़ दिया, शिक्षिका की दबंगई जरूर देखिए, बीएसए ने किया निलंबित

बुलंदशहर: खुर्जा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा में एक शिक्षिका की दबंगई और लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्लासरूम में पढ़ाने के बजाय शिक्षिका संगीता मिश्रा सिर की तेल मालिश करवाने, क्लासिकल गाने सुनने और फोन चलाने में मशगूल थीं। इतना ही नहीं, जब एक महिला अभिभावक स्कूल पहुंची, तो शिक्षिका ने उसके साथ बदसलूकी की और उसका हाथ मरोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया।

क्लास में सिर की मालिश करती शिक्षिका

वायरल वीडियो में शिक्षिका को क्लासरूम में स्पीकर पर गाना बजाकर सिर की चंपी करवाते और बच्चों के साथ गाने का आनंद लेते देखा जा सकता है। इसके बाद वे आराम से फोन चलाने लगीं। मामला तब गंभीर हो गया, जब एक महिला अभिभावक स्कूल आई। शिक्षिका ने न केवल उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उसका हाथ मरोड़कर धमकी भी दी।

महिला अभिभावक का हाथ मरोड़ती शिक्षिका, वीडियो

इस घटना ने अभिभावकों और स्थानीय लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया।
वीडियो के वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने संज्ञान लिया और शिक्षिका संगीता मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

महिला अभिभावक के आरोप सुनिए, वीडियो

बीएसए ने कहा, “शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई और नैतिक आचरण की अपेक्षा की जाती है। इस तरह की लापरवाही और बदसलूकी अस्वीकार्य है।”

ये खबर भी पढ़े:जहांगीराबाद में मामूली विवाद में किशोर पर जानलेवा हमला, ईंट मारकर सिर फोड़ा

ये खबर भी पढ़े:अग्रसेन मंडल के भाजपा मंडलाध्यक्ष का दावा- मेरी शिकायत पर हटे जहांगीराबाद सीएचसी प्रभारी……सीएमओ ने कहा- सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में परफॉर्मेंस खराब, इसलिए हटाया

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़