बुलंदशहर: शुक्रवार शाम राष्ट्र चेतना मिशन की चिकित्सा सेवा टीम कांवड़ यात्रा मार्ग पर शिवभक्तों की सेवा के लिए हरिद्वार रवाना हुई। संस्था के संरक्षक सीए मनीष मांगलिक ने राजे बाबू रोड कार्यालय से भगवा ध्वज दिखाकर 5 वाहनों और 24 कार्यकर्ताओं की टीम को रवाना किया।
टीम को किया गया रवाना, वीडियो
अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया कि 13 वर्षों से संचालित यह सेवा हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर के विभिन्न क्षेत्रों में कांवड़ियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करती है। टीम पांव के छाले, घाव, कमर दर्द, सिरदर्द, बुखार और आंखों की जलन जैसी समस्याओं का उपचार करती है। टीम में हेमन्त सिंह, आचार्य कृष्ण मिश्रा, विकास सिंह, आशू पंडित, ललित चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
ये खबर भी पढ़े:जिला जेल का ड्रोन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, युवक के खिलाफ मुकदमा, ड्रोन जब्त
ये खबर भी पढ़े:हाइवे पर आग का गोला बनी TVS अपाचे बाइक, सवार ने कूदकर बचाई जान