Khabar Bulandshahr

जिला जेल का ड्रोन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, युवक के खिलाफ मुकदमा, ड्रोन जब्त

बुलंदशहर: जिला जेल जैसे अति संवेदनशील स्थान का ड्रोन से शूट किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो को ‘खुर्जा माय सिटी-माइ प्राइड’ नामक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था, जिसके बाद सिकंदराबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ शांतिभंग का मुकदमा दर्ज किया और उसके ड्रोन को जब्त कर लिया।

ये खबर भी पढ़कर देखें:हाइवे पर आग का गोला बनी TVS अपाचे बाइक, सवार ने कूदकर बचाई जान

जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक बुलंदशहर का निवासी है और उसने शौकिया तौर पर जिला जेल का वीडियो ड्रोन से शूट किया था। वीडियो में जेल परिसर के गोपनीय हिस्से दिखाई दे रहे थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे। वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान कर तत्काल कार्रवाई की।

सिकंदराबाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियां न केवल सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हैं, बल्कि शांति भंग करने का कारण भी बन सकती हैं।

ये खबर भी पढ़े: शराब के नशे में जिला अस्पताल में भिड़े निजी एंबुलेंस कर्मी, एक दूसरे को उठाकर पटका, जमकर कटा हंगामा, वीडियो वायरल

ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में तहसील प्रशासन की सख्त कार्रवाई, श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा हटाया, ट्रैक्टर से धान की फसल नष्ट

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़