Khabar Bulandshahr

हाइवे पर आग का गोला बनी TVS अपाचे बाइक, सवार ने कूदकर बचाई जान

बुलंदशहर: औरंगाबाद में गढ़-मुक्तेश्वर स्टेट हाइवे पर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। नवीन मंडी के पास एक TVS अपाचे बाइक अचानक आग का गोला बन गई और देखते ही देखते धू-धूकर जलकर खाक हो गई। बाइक सवार युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बमुश्किल बचाई।

बाइक में लगी आग, वीडियो

जानकारी के अनुसार, युवक ने कुछ ही देर पहले पास के फिलिंग स्टेशन से बाइक में पेट्रोल भरवाया था। हाइवे पर चलते समय अचानक बाइक में आग लग गई, जिससे वह अनियंत्रित हो गई। युवक ने तुरंत बाइक से छलांग लगाकर खुद को सुरक्षित किया, लेकिन बाइक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।

ये खबर पढ़कर देखें: शराब के नशे में जिला अस्पताल में भिड़े निजी एंबुलेंस कर्मी, एक दूसरे को उठाकर पटका, जमकर कटा हंगामा, वीडियो वायरल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि बाइक कुछ ही मिनटों में राख में तब्दील हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में तहसील प्रशासन की सख्त कार्रवाई, श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा हटाया, ट्रैक्टर से धान की फसल नष्ट

ये खबर भी पढ़े: मनमानी फीस वसूली पर जनता इंटर कॉलेज की जांच शुरू, छात्रों के बयान दर्ज, टीम ने खंगाले दस्तावेज, फोन नहीं उठा रहे प्रिंसिपल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़