Khabar Bulandshahr

शराब के नशे में जिला अस्पताल में भिड़े निजी एंबुलेंस कर्मी, एक दूसरे को उठाकर पटका, जमकर कटा हंगामा, वीडियो वायरल

बुलंदशहर: बाबू बनारसीदास जिला अस्पताल परिसर में दो निजी एंबुलेंस कर्मियों के बीच हुई जोरदार मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। एक दूसरे को उठाकर जमीन पर पटक भी रहे हैब।

मारपीट का वायरल वीडियो(पहला)

बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक निजी एंबुलेंस सेवा से जुड़े चालक और परिचालक हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों नशे की हालत में थे, जब आपसी कहासुनी ने तूल पकड़ा और बात हाथापाई तक पहुंच गई। यह शर्मनाक घटना जिला अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर हुई, जिसने प्रशासन को भी हरकत में ला दिया।

मारपीट का वायरल वीडियो(दूसरा)

वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर में तहसील प्रशासन की सख्त कार्रवाई, श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा हटाया, ट्रैक्टर से धान की फसल नष्ट

ये खबर भी पढ़े:मनमानी फीस वसूली पर जनता इंटर कॉलेज की जांच शुरू, छात्रों के बयान दर्ज, टीम ने खंगाले दस्तावेज, फोन नहीं उठा रहे प्रिंसिपल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़