Khabar Bulandshahr

मनमानी फीस वसूली पर जनता इंटर कॉलेज की जांच शुरू, छात्रों के बयान दर्ज, टीम ने खंगाले दस्तावेज, फोन नहीं उठा रहे प्रिंसिपल

भारत गोयल
जहांगीराबाद : शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में मनमानी फीस वसूली के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच कमेटी कॉलेज पहुंची। जानकारी के मुताबिक, जांच टीम में एडीआईओएस और केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शामिल रहे। टीम ने छात्रों के बयान दर्ज किए, साथ ही फीस वसूली संबंधी दस्तावेज भी खंगाले। करीब ढाई घंटे तक गहन जांच की गई। सूत्रों ने बताया कि छात्रों और स्कूल के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल से भी जानकारी जुटाई गई है। साथ ही फीस वृद्धि से संबंधित दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की गई

छात्र नेता ने जांच टीम से कहा, निष्पक्ष हो जांच
छात्रों का नेतृत्व कर रहे गप्पी पंडित मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने जांच टीम के समक्ष अतिरिक्त फीस वापस करने की मांग को फिर से दोहराया। गप्पी पंडित ने बताया कि इस मामले में उनकी ओर से भी शिकायत दर्ज की गई है, जिसके आधार पर मेरठ से एक अन्य जांच टीम जल्द ही स्कूल का दौरा कर सकती है। जांच टीम से भी कहा है कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।

प्रधानाचार्य नहीं उठा रहे फोन

प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल को बार बार फोन किया जा रहा है। लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया है। उम्मीद है स्कूल प्रबंधन पूरे मामले पर जल्द ही अपना रुख स्पष्ट करेगा।

ये खबर भी पढ़े: विधायक अनिल शर्मा ने छात्रों संग चखा मिड-डे मील, मुस्तैद रहे अफसर

ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में घरेलू विवाद में तीन बच्चों की मां ने की आत्महत्या

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़