Khabar Bulandshahr

शिकारपुर में घरेलू विवाद में तीन बच्चों की मां ने की आत्महत्या

शिकारपुर: कोतवाली क्षेत्र के वाहनपुर गांव में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। तीन बच्चों की मां( 24 वर्षीया प्रियंका देवी )ने घरेलू विवाद के चलते खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार-बृहस्पतिवार की रात प्रियंका ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा ली। इस घटना में उसका शरीर करीब 70% जल गया। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, गहन उपचार के बावजूद शुक्रवार को प्रियंका ने दम तोड़ दिया।

प्रियंका के पिता को जब बेटी की आत्महत्या की खबर मिली, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कोतवाली प्रभारी चंदगीराम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह घरेलू कलह का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

ये खबर भी पढ़े: स्याना में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई: मिठाई की दुकान पर छापेमारी, बेसन के लड्डू का नमूना जांच के लिए भेजा

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण को तगड़ा झटका, परम डेयरी के हक में निर्णय, मुख्य सचिव ने साफ कहा- ग्रीन बेल्ट का लेकर मास्टर प्लान चेंज करें प्राधिकरण, परम डेयरी उसी 16 हेक्टेयर में रहेगी.. पढ़िए परम डेयरी के जमीन के झगड़े की बिंदूवार रिपोर्ट

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़