खुर्जा (बुलंदशहर): उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शुक्रवार को खुर्जा का दौरा करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी श्रुति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश सिंह, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय और सीओ पूर्णिमा सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को परम डेयरी समेत अन्य निरीक्षण स्थलों का जायजा लिया, ताकि मुख्य सचिव के दौरे को सुचारू और व्यवस्थित बनाया जा सके।
परम डेयरी से शुरू होगा दौरा
एसडीएम खुर्जा प्रतीक्षा पांडेय ने बताया कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह दोपहर करीब 12 बजे अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर स्थित परम डेयरी पहुंचेंगे। यहां वे प्लांट की भूमि से संबंधित समस्याओं का निरीक्षण करेंगे और एक समीक्षा बैठक आयोजित करेंगे। यह बैठक क्षेत्र के औद्योगिक विकास और स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ये खबर भी पढ़कर देखें: शहजादपुर कनेनी में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का जिलाधिकारी श्रुति ने किया निरीक्षण, 24,297 लोगों को मिल चुका प्रशिक्षण
किर्रा गांव और कालिंदी कुंज में भी निरीक्षण
परम डेयरी के बाद मुख्य सचिव किर्रा गांव में प्रस्तावित औद्योगिक पार्क योजना का जायजा लेंगे। इसके पश्चात वे कालिंदी कुंज परिसर में स्थापित सिरेमिक पार्क का दौरा करेंगे, जो खुर्जा की सिरेमिक इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके अतिरिक्त, मुख्य सचिव कनैनी गांव का भी निरीक्षण करेंगे, जहां विकास कार्यों की प्रगति का आकलन किया जाएगा।
प्रशासन की तैयारियां जोरों पर
मुख्य सचिव के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि दौरे के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो।
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, दूसरा गिरफ्तार, पीड़िता ने की थी आत्महत्या
ये खबर भी पढ़े:हिस्ट्रीशीटर सलमान को पुलिस ने लिया रिमांड पर, फायरिंग और पथराव के मामले में हथियार बरामद