बुलंदशहर: खुर्जा में 14 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे ने बुलंदशहर पोक्सो कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
28 जून को हुई थी वारदात
पुलिस के अनुसार, 28 जून को खुर्जा के एक मुहल्ले में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी अपने तीन वर्षीय भाई के साथ घर के बाहर बैठी थी। उसी दौरान मुहल्ले का एक किशोर वहां पहुंचा और कुछ देर बाद उसके दोस्त भी आ गए। आरोपियों ने किशोरी को सिकंदराबाद मार्ग के पास पीले बंबे के निकट ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर 2 जुलाई को कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इनमें से एक बाल अपचारी को उसी दिन गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया था। हालांकि, पीड़िता ने अपने बयान में एक आरोपी का नाम नहीं लिया था।
घटना की मूल खबर यहां पढ़ें: खुर्जा में गैंगरेप पीड़िता नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मुख्य आरोपी जेल में बंद, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का बढ़ा दवाब
पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस पर बड़ा दवाब
घटना में दुष्कर्म पीड़िता ने अपने घर की पहली मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने न केवल पीड़िता के परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। पीड़िता की आत्महत्या ने समाज में महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस की कार्रवाई: एक गिरफ्तार, एक ने किया आत्मसमर्पण
मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि 18 वर्षीय आरोपी कान्हा ने बुलंदशहर पोक्सो कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं, दूसरे आरोपी को पुलिस ने बुलंदशहर के वलीपुरा नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले की गहन जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़े: हिस्ट्रीशीटर सलमान को पुलिस ने लिया रिमांड पर, फायरिंग और पथराव के मामले में हथियार बरामद
ये खबर भी पढ़े: जौलीगढ़ गांव में सनसनीखेज हत्याकांड, बोरे में बंधा मिला बाज खां का शव