बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सलमान को बुलंदशहर पुलिस ने कोर्ट से कस्टडी रिमांड पर लिया है। सलमान पर 15 जनवरी को सिकंदराबाद में हुई फायरिंग और पथराव की घटना में शामिल होने का आरोप है। रिमांड के दौरान पुलिस ने सलमान की निशानदेही पर एक तमंचा, अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किए, जिसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
15 जनवरी की घटना और आरोपी का आत्मसमर्पण
जानकारी के अनुसार, सलमान सिकंदराबाद कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और 15 जनवरी को हुई फायरिंग व पथराव की घटना में उसकी संलिप्तता सामने आई थी। इस मामले में उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पुलिस ने सलमान से पूछताछ की, जिसमें उसने हथियारों के ठिकाने की जानकारी दी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, देखें वीडियो
पुलिस ने बरामद किए हथियार, जांच तेज
सलमान की निशानदेही पर पुलिस ने छिपाए गए हथियारों को बरामद कर लिया, जिसमें एक तमंचा, अवैध पिस्टल और कारतूस शामिल हैं। पुलिस ने हथियारों की बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही घटना के अन्य पहलुओं की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सलमान के साथ इस मामले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
ये खबर भी पढ़े: जौलीगढ़ गांव में सनसनीखेज हत्याकांड, बोरे में बंधा मिला बाज खां का शव
ये खबर भी पढ़े:नाम बदलकर हिंदू युवती को फंसाया, लव जिहाद के मामले में नदीम खान गिरफ्तार, साथ रह रहे थे दोनों