Khabar Bulandshahr

नाम बदलकर हिंदू युवती को फंसाया, लव जिहाद के मामले में नदीम खान गिरफ्तार, साथ रह रहे थे दोनों

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। कोतवाली नगर क्षेत्र में नदीम खान नामक युवक पर राहुल बनकर एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाने और उसका यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नदीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार, नदीम खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहचान छिपाकर राहुल के नाम से हिंदू युवती से दोस्ती की थी। धीरे-धीरे उसने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं, नदीम ने कथित तौर पर अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए युवती को ब्लैकमेल कर उससे निकाह करने का दबाव बनाया।

एसपी सिटी का बयान, वीडियो

राहुल की सच्चाई सामने आने पर कोतवाली पहुंची पीड़िता
जब युवती को नदीम की असली पहचान का पता चला, तो वह तुरंत कोतवाली नगर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नदीम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसे हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और छह महीने पहले भी कोतवाली देहात में दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद समझौता हो गया था।

साथ में रह रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, नदीम खान नोएडा का रहने वाला है, जबकि पीड़िता बुलंदशहर के चांदपुर क्षेत्र की निवासी है। दोनों साथ में रह रहे थे। इस मामले ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और लव जिहाद को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में एएसपी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, 101 किलो गुलाबों की हुई वर्षा.. कावड़ियों की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस

ये खबर भी पढ़े: एसएसपी की 21 किलोमीटर की कदम ताल, घूम घूमकर जाना कावड़ियों का हाल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़