बुलंदशहर: नगर पालिका की बोर्ड बैठक हंगामे और पुलिस के पहरे में संपन्न हुई। नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 8 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए। कुल 52 प्रस्तावों में से 49 को मंजूरी मिली, जबकि 3 को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया। बैठक में सभासदों के बीच तीखी नोकझोंक और निष्कासन की कार्रवाई ने माहौल को गरमा दिया।
क्या हुआ बैठक में?
बैठक की शुरुआत मार्च से जून तक के आय-व्यय पर चर्चा के साथ हुई। सभासद आकाश पंडित ने पालिका परिसर में उनके बोर्ड को उखाड़कर कूड़े में फेंके जाने की शिकायत की। सभासद नीरज चौधरी ने भी सभासदों की अनसुनी शिकायतों का मुद्दा उठाया। नीरज के समर्थन में कई सभासद खड़े हो गए, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने नीरज को बैठने की चेतावनी दी, लेकिन उनके न मानने पर उन्हें सदन से निष्कासित कर पुलिस बुला ली गई। सभासदों का आरोप है कि पुलिस के साथ कुछ बाहरी लोग भी सदन में घुस आए। सभासद सुखदेव शर्मा और सुनील शर्मा ने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को शांत किया।
ये खबर भी पढ़कर देखें: यमुनापुरम तरणताल का होगा कायाकल्प, 3.51 करोड़ रुपये से सुदृढ़ीकरण, गर्मी-बरसात में लीजिए आनंद
मोबाइल टॉयलेट पर विवाद
बैठक में 15वें वित्त आयोग की धनराशि से मोबाइल टॉयलेट खरीदने के प्रस्ताव पर सभासद नीरज चौधरी और योगेश गुप्ता ने आपत्ति जताई। नीरज ने दावा किया कि पूर्व में 10 लाख रुपये की स्वीकृति थी, लेकिन 30 लाख रुपये का सामान अवैध रूप से खरीदा गया। जांच में प्रस्ताव संख्या गलत दर्ज होने की बात सामने आई।
सभासद का आरोप: “पिटवाने के लिए गुंडे बुलाए गए”
सभासद नीरज चौधरी ने मीडिया में गंभीर आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष के इशारे पर उनके साथ अभद्रता की गई और बाहर से गुंडे बुलाकर पीटने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस की मदद से वह सुरक्षित बाहर निकले।
अध्यक्ष का जवाब: “पिटवाना होता तो बचते नहीं”
नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने कहा कि दो सभासदों ने बैठक में अभद्रता की, लेकिन बाकी सभासदों ने शांतिपूर्वक बैठक संपन्न कराई। उन्होंने बताया कि नीरज को निष्कासित किया गया था, लेकिन वह नहीं गए। सुरक्षा के लिए पुलिस पहले से बुलाई गई थी। मीडिया रिपोर्ट में दीप्ति मित्तल ने नीरज के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “पिटवाना होता तो वह बचकर नहीं जा पाते।”
पास हुए प्रमुख प्रस्ताव
8 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, नाला और अन्य निर्माण कार्य होंगे।
10 वार्डों में सफाई के लिए 250 कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग से भर्ती।
प्रमुख चौराहों पर महापुरुषों के नाम पर मूर्तियां और नामकरण।
2 मोबाइल टॉयलेट और 200 हाथ कूड़ा गाड़ियों की खरीद।
सीवर लाइन मैनहोल सफाई के लिए रोबोट खरीदा जाएगा।
ये खबर भी पढ़े: शहजादपुर कनेनी में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का जिलाधिकारी श्रुति ने किया निरीक्षण, 24,297 लोगों को मिल चुका प्रशिक्षण
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में जाम से निजात के लिए 4 किमी बाइपास की मांग, विधायक ने नितिन गडकरी से की मुलाकात