Khabar Bulandshahr

खुर्जा में ऊर्जा निगम की टीम पर हमला, बकाया वसूली के दौरान मारपीट, देखें वीडियो

खुर्जा: टेना गोसपुर गांव में बुधवार, 16 जुलाई 2025 को ऊर्जा निगम की टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। राजस्व वसूली और बकाया बिजली बिल के चलते कनेक्शन काटने गई टीम पर ग्रामीण ने गाली-गलौज और हाथापाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिजली कर्मियों के साथ मारपीट का वायरल वीडियो

क्या हुआ टेना गोसपुर में?
ऊर्जा निगम के अवर अभियंता (जेई) हृदय शंकर प्रजापति ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ टेना गोसपुर गांव में राजस्व वसूली और बकाया बिलों पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। एक ग्रामीण के 39,979 रुपये के बकाया बिल पर उनका बिजली कनेक्शन काटा गया। इससे नाराज उपभोक्ता ने गाली-गलौज शुरू की और जेई व उनकी टीम पर हमला कर दिया। जेई ने किसी तरह वहां से जान बचाई और खुर्जा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

वायरल वीडियो से कटा हंगामा
इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण और ऊर्जा निगम की टीम के बीच तीखी नोकझोंक और मारपीट के दृश्य साफ दिख रहे हैं। इस वीडियो ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

पुलिस ने शुरू की जांच
खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि जेई की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर में 120 मीटर सड़क का टुकड़ा वर्षों से बदहाल, जनता लगा रही गुहार, मदद करो सरकार

ये खबर भी पढ़े: गुलावठी में स्कूल में बच्चों से फावड़ा चलवाने का विरोध, सपा छात्रसभा ने सौंपा ज्ञापन

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़