बुलंदशहर: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे 10 हज़ार के इनामी बदमाश गोपाल उर्फ बंटी को चोला थाना पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ बुलंदशहर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
कौन है गोपाल उर्फ बंटी?
दिल्ली निवासी गोपाल उर्फ बंटी पर चोला थाने में दर्ज एक मामले में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। उस पर 10 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े कई मुकदमे बुलंदशहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह दिल्ली में छिपा हुआ है, जिसके बाद चोला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
चोला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर गोपाल को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उसे बुलंदशहर लाया गया, जहां कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की आपराधिक गतिविधियों की और जांच की जा रही है, ताकि उसके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके।
ये खबर भी पढ़े: निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, उपचार में लापरवाही का आरोप
ये खबर भी पढ़े: कांवड़ यात्रा के लिए गुलावठी में कड़ी सुरक्षा, 110 सीसीटीवी और 120 पुलिसकर्मी तैनात, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कप्तान सख्त