Khabar Bulandshahr

दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित, दी जा रही ताबड़तोड़ दबिश, 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

बुलंदशहर: थाना खानपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दिल्ली पुलिस की एक टीम पर दबिश के दौरान हमला किया गया। यह हमला तब हुआ जब दिल्ली पुलिस कोर्ट के आदेश पर आरोपी सुबोध को गिरफ्तार करने उसके गांव माधोगढ़ पहुंची थी। इस घटना में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, और हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हंगामे और विरोध के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं।

जानकारी देते पुलिस अधिकारी, वीडियो

क्या है पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस की एक टीम मंगलवार को थाना खानपुर क्षेत्र के गांव माधोगढ़ में अपराधी सुबोध को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची थी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस सादे कपड़ों में थी, जिसके चलते ग्रामीणों में गलतफहमी हुई। जैसे ही पुलिस ने सुबोध को हिरासत में लेने की कोशिश की, उसके परिजनों और कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई, और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए गए।

दिल्ली पुलिस की टीम पर हमले का वीडियो

FIR दर्ज, कार्रवाई शुरू
घटना के बाद दिल्ली पुलिस के दरोगा की तहरीर पर थाना खानपुर में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सीओ स्याना प्रखर पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित कर दी है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ये खबर भी पढ़े: तेज रफ्तार डंपर ने होमगार्ड को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर में 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़