Khabar Bulandshahr

शिकारपुर में 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

बुलंदशहर: शिकारपुर के कोटकला में 25 वर्षीय काजल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, 12 जुलाई को काजल टांड से गिरकर चोटिल हो गई थी और जिला अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर की गई थी। सिकंदराबाद बाइपास पर रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि काजल के गले पर खरोंच के निशान मिले हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। कोतवाली प्रभारी चांदगीराम ने कहा कि मायके पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। काजल की 3 वर्षीय बेटी तन्वी को छोड़कर मां के चले जाने से मोहल्ले में शोक की लहर है।

ये खबर भी पढ़े:जिम से लौट रहे युवक पर गोलीबारी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद

ये खबर भी पढ़े:खुर्जा में गैंगरेप पीड़िता नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मुख्य आरोपी जेल में बंद, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का बढ़ा दवाब

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़