बुलंदशहर: खुर्जा नगर के मंदिर रोड पर 12 जुलाई को जिम से घर लौट रहे युवक मलखान पर गोली चलाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल तमंचा और बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि ढांकर निवासी विनोद कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका चचेरा भाई मलखान 12 जुलाई को जिम से घर लौट रहा था। रास्ते में पांच लोगों ने उसे रोक लिया और जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली चला दी। गोली मलखान की जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
ये खबर भी पढ़कर देखें:नाटक रचने वाले मास्साब की खुली पोल, बीएसए को लिखा पत्र- माफ कर दो साहब
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए खुर्जा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। सोमवार रात को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बस स्टैंड के पास से तीन आरोपियों—खुशदिल और दुष्यंत (निवासी गांव कसेरू, थाना चंडौस, जिला अलीगढ़) तथा लवी (निवासी मुहल्ला मुरारीनगर, पहासू अड्डा) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और बाइक बरामद की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
ये खबर भी पढ़े:खुर्जा में गैंगरेप पीड़िता नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मुख्य आरोपी जेल में बंद, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का बढ़ा दवाब
ये खबर भी पढ़े: खानपुर के माधोगढ़ गांव में दिल्ली पुलिस पर हमला, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप