Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़: 15 हज़ार का इनामी बदमाश घायल, दो गिरफ्तार

बुलंदशहर: गुलावठी क्षेत्र में पुलिस ने सैदपुर रोड पर मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा। इस कार्रवाई में 15 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश आसिफ के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया बदमाश, वीडियो

आसिफ और उसके साथी राशिद गुलावठी क्षेत्र में चोरी और लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आसिफ के खिलाफ मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गुलावठी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले इन अपराधियों पर नकेल कसी गई है।

मुठभेड़ की जानकारी देते पुलिस अधिकारी, वीडियो

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित संलिप्त अपराधियों की तलाश में जुटी है।

ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर में सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे मंदिर

ये खबर भी पढ़े: भाकियू कार्यकर्ताओं ने दरोगा को गिरा-गिराकर पीटा, 6 गिरफ्तार, 10-15 के खिलाफ FIR

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़