Khabar Bulandshahr

शिकारपुर में सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे मंदिर

शिकारपुर:: सावन माह के पहले सोमवार को शिकारपुर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही झाड़ीपत मंदिर, बरासऊ शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और पंचामृत, बेलपत्र, भांग, धतूरा, चंदन आदि अर्पित कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। मंदिरों को फूलों और लाइटिंग से सजाया गया, जो दुल्हन की तरह चमक रहे थे। जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।

सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिसकर्मी
सावन माह 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा। यह पर्व भगवान शिव की आराधना के लिए खास माना जाता है। इस दौरान कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है, जिसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, अनूपशहर आदि से भक्त गंगाजल लेकर मंदिरों में चढ़ाने पहुंचे। कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा के लिए पुलिस की फैंटम गाड़ियां गश्त कर रही हैं, और स्वयंसेवी संगठनों ने शिविर लगाए हैं। सीओ मधुप कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी चंदगी राम ने बरासऊ मंदिर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

ये खबर भी पढ़े:भाकियू कार्यकर्ताओं ने दरोगा को गिरा-गिराकर पीटा, 6 गिरफ्तार, 10-15 के खिलाफ FIR

ये खबर भी पढ़े:खुर्जा में जिम से लौट रहे युवक को गोली मारी, हालत गंभीर, पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़