Khabar Bulandshahr

खुर्जा में जिम से लौट रहे युवक को गोली मारी, हालत गंभीर, पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुर्जा: नगर कोतवाली क्षेत्र के मंदिर रोड पर जिम से घर लौट रहे युवक मलखान सिंह को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

घटना के अनुसार, मलखान सिंह को गोली लगने के बाद तत्काल खुर्जा के जटिया सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, मलखान की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

घायल युवक के चचेरे भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने लवी पंडित, दुष्यंत, मुकुल, खुशदिल और राज नामक पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह वारदात पुराने विवाद का नतीजा हो सकती है। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
कोतवाली प्रभारी ने कहा कि हमने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर में किसान यूनियन टिकैत की जन आक्रोश पदयात्रा, तहसील परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन

ये खबर भी पढ़े: स्याना में लेखपाल संघ का हापुड़ घटना के विरोध में धरना-प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़