Khabar Bulandshahr

स्याना में लेखपाल संघ का हापुड़ घटना के विरोध में धरना-प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चिराग त्यागी
स्याना: हापुड़ जिले में लेखपाल सुभाष मीणा के निलंबन और उनकी आत्महत्या की घटना ने उत्तर प्रदेश के लेखपालों में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस घटना के विरोध में सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले स्याना तहसील कार्यालय में लेखपालों ने धरना-प्रदर्शन किया और एसडीएम रविंद्र कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। लेखपालों ने मृतक के परिवार के लिए आर्थिक सहायता, आश्रित को नौकरी और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।

धरना देते लेखपाल, वीडियो

क्या है पूरा मामला?
हापुड़ जिले के धौलाना तहसील में 9 जुलाई 2025 को लेखपाल सुभाष मीणा को एक किसान की मौखिक शिकायत पर रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किया गया था। आरोप था कि उन्होंने खसरा-खतौनी की नकल के लिए 500 रुपये अतिरिक्त वसूले। निलंबन के तनाव में मीणा ने तहसील परिसर में जहरीला पदार्थ खा लिया और 10 जुलाई को गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने पूरे प्रदेश के लेखपालों में रोष पैदा कर दिया। अब लेखपाल जगह जगह धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं।

धरना-प्रदर्शन और लेखपालों की मांग
स्याना तहसील कार्यालय में आयोजित धरना-प्रदर्शन में तहसील के सभी लेखपाल शामिल हुए। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा, “हापुड़ के जिलाधिकारी द्वारा बिना जांच के झूठी शिकायत पर सुभाष मीणा का निलंबन किया गया, जिसके तनाव में उनकी जान चली गई।

ये खबर भी पढ़े:फीस विवाद सुलझाने को स्कूल में अभिभावकों संग बैठक, हूटिंग करने वाले छात्रों के कारण पुलिस बुलानी पड़ी

ये खबर भी पढ़े:जहांगीराबाद में एलटी लाइन गिरने से भैंस की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़