भारत गोयल
जहांगीराबाद: शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में फीस वृद्धि के मामले में बातचीत सार्थक नतीजे पर पहुंचने की बात कही है। वहीं, छात्र नेता गप्पी पंडित ने सोशल मीडिया पर अभिभावक और कॉलेज प्रबंधन की वार्ता विफल होने का आरोप लगाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने अभिभावकों के साथ एक बैठक आयोजित कर इस मुद्दे पर चर्चा की और समाधान निकालने की कोशिश की। बैठक के दौरान अभिभावकों ने स्कूल की व्यवस्थाओं की सराहना की, लेकिन कुछ छात्रों ने हूटिंग कर शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने की कोशिश की, जिसके चलते स्कूल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।
कॉलेज में होती मीटिंग, वीडियो
क्या है पूरा मामला?
शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में कुछ छात्रों ने स्कूल द्वारा फीस में बढ़ोतरी की शिकायत की थी, जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों के साथ मिलकर बातचीत का रास्ता अपनाया। सोमवार को आयोजित बैठक में प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि फीस के मामले में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जितनी फीस ली जाएगी, उतनी राशि की रसीद अभिभावकों को दी जाएगी, ताकि कोई भ्रम न रहे।
प्रधानाचार्य के सामने बात रखते अभिभावक, वीडियो
छात्र नेता ने ये कहा
छात्र नेता गप्पी पंडित ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शिवकुमार जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और अभिभावक में बातचीत असफल रही है। मंगलवार को नगर जहांगीराबाद के कुछ समाजसेवी स्कूल प्रशासन से वार्तालाप करेंगे।
छात्रों ने की हूटिंग, बुलानी पड़ी पुलिस
इस दौरान कुछ छात्रों ने स्कूल परिसर में एकत्र होकर हूटिंग शुरू कर दी, जिससे शांतिपूर्ण माहौल में व्यवधान पैदा हुआ। कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित में किया गया। पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों और छात्रों से बातचीत की और उन्हें शांत रहने की सलाह दी। अधिकारियों ने छात्रों को समझाया कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से ही संभव है और हंगामा करने से स्थिति और जटिल हो सकती है। पुलिस की मौजूदगी में बैठक फिर से शुरू हुई और अभिभावकों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई।
ये खबर भी लिखें: जहांगीराबाद में एलटी लाइन गिरने से भैंस की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
ये खबर भी लिखें: बुलंदशहर में प्रिंसिपल का नाटक उजागर, खुद को बंधक बनवाने की साजिश पर सस्पेंड