Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में एलटी लाइन गिरने से भैंस की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

भारत गोयल
जहांगीराबाद: नगर के बुध पैठ के निकट एक प्लॉट में एलटी (लो टेंशन) लाइन का तार टूटकर गिरने से वहां बंधी एक भैंस करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे ने स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई और उन्होंने तत्काल एलटी लाइन हटाने की मांग की।

जानकारी देते स्थानीय लोग, वीडियो

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, बुध पैठ के पास एक प्लॉट में एलटी लाइन का तार अचानक टूटकर गिर गया। इस तार की चपेट में आने से प्लॉट में बंधी भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों का कहना है कि यह एलटी लाइन कई घरों की छतों को छूते हुए गुजर रही है, जो सैकड़ों लोगों के लिए जानलेवा खतरा बनी हुई है।

जानकारी देते स्थानीय लोग, वीडियो

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस लाइन पर केवल दो ट्यूबवेल के कनेक्शन हैं, फिर भी विभाग ने इसे हटाने या सुरक्षित करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग से इस लाइन को हटाने की मांग की, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोगों ने कहा, “हम मौत के साये में जी रहे हैं। अगर समय रहते यह लाइन नहीं हटाई गई, तो बड़ा हादसा हो सकता है।”

छत से लिपट कर गुजर रही एलटी लाइन, वीडियो

मुआवजे का दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के सब-डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ) दयाशंकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित भैंस मालिक तरुण से मुलाकात की और सरकारी मुआवजे का भरोसा दिलाया। एसडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि एलटी लाइन हटाने के लिए लिखित शिकायत दें।

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में प्रिंसिपल का नाटक उजागर, खुद को बंधक बनवाने की साजिश पर सस्पेंड

ये खबर भी पढ़े:कावड़ मार्ग पर कैंटीन में सुबह से बिक रहा.. 75 का पव्वा 100 में, वीडियो वायरल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़