Khabar Bulandshahr

शिकारपुर में 2 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

शिकारपुर: बुलंदशहर जिले के थाना अहमदगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को 2 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार को पापड़ी नहर की पुलिया के पास चेकिंग के दौरान की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आरिफ पुत्र साहबुद्दीन उर्फ साबू, निवासी मौहल्ला कालापीर, गुलावठी रोड, सद्दीकनगर, कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।

पुलिस की सतर्कता से हुई गिरफ्तारी
थाना अहमदगढ़ पुलिस की टीम ने नियमित चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर आरिफ को पापड़ी नहर की पुलिया के पास रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल अभियुक्त को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ थाना अहमदगढ़ पर मुकदमा संख्या 209/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़कर देखें: सिकन्द्राबाद में महिला के पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पुलिस ने बरामद गांजा और अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ के बाद आरिफ को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अभियुक्त गांजा कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करने की योजना थी।

पुलिस टीम की सराहना
इस सफल कार्रवाई में थाना अहमदगढ़ के प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक पप्पू सिंह और कांस्टेबल राहुल कसाना शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़े: भाजपा नेता का महिला के साथ वायरल हुए वीडियो में नया मोड़ : आरोपियों ने वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसे ऐंठे, पैसे आते ही वीडियो कर दिया था वायरल

ये खबर भी पढ़े: कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एसडीएम और सीओ ने किया NH-34 का दौरा, लोगों से कहा- किसी तरह की अफवाह में आने से बचे

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़