Khabar Bulandshahr

धतूरी गांव में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों से मारपीट, आधा दर्जन घायल

बुलंदशहर: सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव धतूरी में एक मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने पांच लोगों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

एक पक्ष का बयान सुनिए, वीडियो

क्या थी घटना?
पुलिस के अनुसार, गांव धतूरी में शनिवार को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सलेमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

एक पक्ष का बयान सुनिए, वीडियो

घायलों को ले जाया गया अस्पताल
घायलों का हाल घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़े: सिकन्द्राबाद में महिला के पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

ये खबर भी पढ़े:गुलावठी पुलिस की शातिर लुटेरे से मुठभेड़, अंतर्राज्यीय अपराधी सलमान घायल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़