बुलंदशहर: गुलावठी थाना क्षेत्र के सिकन्द्राबाद अंडरपास के पास पुलिस और एक शातिर लुटेरे के बीच हुई मुठभेड़ में मेरठ निवासी कुख्यात अपराधी सलमान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। सलमान पर 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसे अंतर्राज्यीय लुटेरा बताया जा रहा है। पुलिस ने घायल सलमान को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
ये खबर भी पढ़कर देखें: बुलंदशहर में भाजपा नेताओं की फजीहत: पहले किया गुंडा एक्ट के आरोपी को सम्मानित, दूसरे मामले में श्मशान घाट में नेता अश्लील हरकत करता पकड़ा गया
जानकारी के मुताबिक, सलमान ने 5 जुलाई को साइकिलिंग के लिए निकले एक पूर्व फौजी से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद गुलावठी पुलिस ने सलमान की तलाश तेज कर दी थी। शनिवार देर रात सिकन्द्राबाद अंडरपास के पास पुलिस को सूचना मिली कि सलमान इलाके में मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सलमान को लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने सलमान के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, एक तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। सलमान के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी और अन्य अपराधों के 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि सलमान एक अंतर्राज्यीय गिरोह का हिस्सा है, जो कई राज्यों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था।
ये खबर भी पढ़े:कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एसडीएम और सीओ ने किया NH-34 का दौरा, लोगों से कहा- किसी तरह की अफवाह में आने से बचे