Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर श्मशान कांड: BJP नेता राहुल बाल्मीकि को पार्टी से निकाला, पहले दिल्ली भागा, अब मुंबई फरार होने की चर्चा

बुलंदशहर: श्मशान घाट में विवाहित महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि के खिलाफ पार्टी ने सख्त कार्रवाई की है। BJP जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि वायरल वीडियो में आपत्तिजनक हालत में दिख रहे नेता राहुल बाल्मीकि को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इस बीच, शिकारपुर पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबर बुलंदशहर ने ही ब्रेक की थी खबर,मूल खबर यहां पढ़ें: शिकारपुर का ये कांड दहला देगा: भैया मैं आपके पैर छू रहा हूँ … वीडियो वायरल

राहुल बाल्मीकि का पारिवारिक बैकग्राउंड
राहुल बाल्मीकि शादीशुदा हैं और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। छह भाइयों में सबसे बड़े राहुल के पिता एक ठेकेदार हैं। इस घटना के बाद परिवार में सन्नाटा पसरा है, और कोई भी इस मुद्दे पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। पड़ोसियों के अनुसार, राहुल को घटना की रात मोहल्ले में देखा गया था, लेकिन इसके बाद वह फरार हो गया। चर्चा है कि वह पहले दिल्ली गया और अब मुंबई भागने की फिराक में है।

खबर प्रकाशित होने के बाद फरार हुआ भाजपा नेता, ये खबर यहां पढ़ें: ‘खबर बुलंदशहर’ की खबर का असर: श्मशान घाट में रंगरलियां मनाने वाला भाजपा नेता फरार

श्मशान घाट में पकड़ा गया था BJP नेता
यह सनसनीखेज मामला सलेमपुर थाना क्षेत्र के कैलावन गांव के श्मशान घाट का है, जहां राहुल बाल्मीकि को एक विवाहित महिला के साथ कार में अर्धनग्न अवस्था में स्थानीय लोगों ने पकड़ा। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाया। खबर बुलंदशहर ने इसे ब्रेक किया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में राहुल लोगों से माफी मांगते और उनके पैर पकड़ते नजर आ रहे हैं, जबकि महिला दुपट्टे से चेहरा छिपाने की कोशिश करती दिख रही है।

ये खबर भी पढ़े: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस को दी जमानत, हत्या के प्रयास के मामले में था जेल में बंद

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में लुटेरा बोला- सर बहुत बड़ी गलती हो गई, कोतवाली देहात पुलिस की बाइक सवार लुटेरों से मुठभेड़, दो घायल, चैन-तमंचे बरामद

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़