Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन, डीएम कार्यालय में सौंपा गया ज्ञापन

बुलंदशहर: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने देशव्यापी आंदोलन के तहत बुलंदशहर में एक प्रभावशाली प्रदर्शन किया। संगठन के जिला अध्यक्ष हेमन्त सिंह और महामंत्री पिंटू गुर्जर के नेतृत्व में दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। कार्यकर्ताओं ने राजेबाबू पार्क से नारेबाजी करते हुए एक विशाल जुलूस निकाला।


संगठन ने दिया जोर
हेमन्त सिंह ने कहा कि सरकारों की अदूरदर्शी नीतियों और नागरिकों के असहयोग के कारण भारत आज विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि के कारण देश में गरीबी, बेरोजगारी, अपराध और सांप्रदायिक तनाव जैसी समस्याएं गंभीर रूप ले रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तत्काल कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है। कहा कि आंदोलन अब और तेज होगा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक 8 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम राकेश कुमार मौर्य को सौंपा।

मौके पर ये रहे


प्रदर्शन में राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के प्रमुख कार्यकर्ता जैसे हेमन्त सिंह, पिंटू गुर्जर, कृष्ण मिश्रा, न्यू गुप्ता, नमन कौशिक, काशी राठौर, रामअवतार लोधी, आमोद कुमार मीणा, विकास सिंह, हिमांशु गर्ग, रवि पाल, सनी हिंदू, मुकुल ठाकुर, निशान्त अग्रवाल, शुभित अग्रवाल, हिमांशु वाल्मीकि, महेश लोधी, प्रशांत ठाकुर, अजयवीर भाटी, चाहत राजपूत, अरुण राजपूत, शिवम चौधरी, देवेश शर्मा, लकी पंडित, कुलदीप अग्रवाल, विशाल पंडित, प्रवीण ठाकुर सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़े:स्याना में सावन की झमाझम शुरुआत, बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सड़कें हुईं जलमग्न, पालिका के दावों की खुली पोल

ये खबर भी पढ़े:कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए 200 कांवड़ फैंटम और PRV तैनात, एएसपी ने लिया जायजा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़